सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉइंट ज़ीरो

- नई किताब से एक कहानी -----------------------------------  वो रोबोट था। रोबोट भी इसीलिए था कि संवेदनशील होना आसान नहीं रहा होगा। खुद के बनावट को खुद अपने ही हाथों मिट्टी में मिला चुका था। कुछ लोहे की मजबूत जाल थीं, जिसे गलने में देर लगी थी। तपस्या करनी पड़ी थी उसे, भावनाओं का कतरा-कतरा निचोड़ कर सांसो के ज़रिए निकाल बाहर फेका था।  वह प्रोग्राम्ड था। इनपुट डालने से आउट पुट निकलता था। भावनाओं के लिए सारे पॉवर सप्लाई बंद कर दी गई थी। लोगो के लिए अनबुझ - विचित्र! लोगो का खुद के लिए प्रेडिक्ट करते देख वो जोरदार ठहाका लगाया करता था।  खुद की बनाई हुई अपनी इस नई बनावट को देख, वो खुद भी अपने ऊपर मुग्ध हो जाया करता। उसके संसार बदल चुके थे। कोई भी कीमत आज़ादी से बड़ी नहीं हो सकती। और वो आज़ाद था - रूह से, मन से, शरीर से भी।  शरीर और मन का मौत देखने पर ऐसा सबके साथ होता है, पर रोबोट तो खुद को नए सांचे में ढालने वास्ते कई बार मरा भी था। और मौत के ऊपर छलांग लगा कर हर बार वो खिलखिला पड़ता था। गुजरता था अकेले ही रास्तों से। रास्तों से बाते करते, पेड़ो की खूबसूरती को निहारते, वादियों की फै

तुम्हारे पीठ पर लिखा मेरा नाम

मैं अभी भी वहीं हूँ - उसी मोड़ पर जहां से हवाएं तुम्हें अपने गोद में उठाए भाग चली थी। ये हवा भी तो तुम्हे कितना प्यार करती है और तुम उसके साथ तितलियों की भांति नीले आसमान, रंगबिरंगे फूलों में खो जाते हो। भूल जाते हो कि कोई पीछे छूटा जा रहा। मै पिछे-पिछे दौड़ता तो हूं मगर हवाओं का मुकाबला कर नहीं पाता। फिर थक कर ठहर जाता हूं। समय से अपनी कभी जमी नही। हमेशा यह मुझे पीछे छोड़ देता है ताकि अपनी अवास्तविकता को साफ कर आगे बढू। यह समय भी तुम्हे काफी प्यार करता है, कभी अकेला नहीं छोड़ता तुम्हें, हमेशा अपनी कंधो पर बिठाए रखता हैं।  शुरू में कभी जब तुम मुझे अकेला छोड़ आगे बढ़ जाते थे तब रास्तों की सूनापन डराते थे। रास्ता सूझता नहीं था।  मगर एक जगह है जो बहुत खूबसूरत है। गिरते पड़ते मै यहां तक पहुंच चुका हूं। मालूम नहीं तुम कितनी दूर जा चुके हो! मेरी याद आती हैं ये भी मालूम नहीं! कभी रुकोगी मेरे इंतज़ार में? मालूम नहीं।    लेकिन अब मैं उदास नहीं हूं। यह स्थान मेरा सपोर्ट है - जैसे स्टॉक मार्केट का कोई शेयर लाख बाहरी दबाव के बावजूद भी उस स्थान पर डटे रहता हैं और वही से आगे की यात्रा कर